BSEB 10th Result 2021: बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (BSEB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर शिक्षा मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी और विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार एवं BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर के मौजूदगी में मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट किया जारी। जो छात्र बिहार बोर्ड कक्षा 10th परीक्षा 2021 के लिए उपस्थित हुए हैं, वे BSEB कक्षा 10 वीं का रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
बिहार बोर्ड-2021 की 10th का रिजल्ट इन वेबसाइटों पर घोषित कर दिया गया है। यहां देखें रिजल्ट..!! 👇
- https://onlinebseb.in
- biharboard.online
- indiaresults.com
- examresults.net
- onlinebseb.in
- www.sarkariresult.com
- biharboard.ac.in
- bsebinteredu.in
- bsebonline.org
- biharboardonline.bihar.gov.in
- http://biharboardonine.bihar.gov.in
- http://stagingmatric.onlinebseb.in/Search.html
- http://bihar-10th-result.indiaresults.com/br/bseb/class-10-exam-result-2021/mrollresult.asp
कोरोना से उतपन्न परिस्थितियों को देखते हुए बोर्ड की प्रेस कॉन्फ्रेंस नही होगी। इस वर्ष 2021 में मैट्रिक की परीक्षा में 16,84,466 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था।इसमें 8,37,803 छात्राएं और 8,46,663 छात्र है।
बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में सिमुलतला विद्यालय की पूजा कुमारी ने टॉप किया है। पूजा को राज्य में प्रथम स्थान मिला है। बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट में टॉप-10 में कुल 101 छात्रों ने स्थान पाया है, जिसमें सबसे से अधिक सिमुलतला विद्यालय के छात्र है। इस बार टॉप-10 में सिमुलतला से 13 छात्र शामिल हैं। बिहार बोर्ड के अनुसार, सिमुलतला आवासीय विद्यालय की पूजा कुमारी, सुभदर्शिनी और बलदेव हाईस्कूल दिनारा, रोहतास के संदीप कुमार ने संयुक्त रूप से 484 अंक (96.80%) प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया है।
483 अंक हासिल करके 7 स्टूडेंट दूसरे स्थान पर रहे हैं। सिमुलतला जमुई की स्टूडेंट दिपाली आलोक, हाई स्कूल मानकपुर लखीसराय की अमिशा कुमारी और श्री रितलाल हाई स्कूल, सकरौली बेगुसराय की तन्ननू श्री ने 483 अंकों के साथ दूसरा रैंक हासिल किया है। पुनयारक विद्या मंदिर हाई स्कूल, पटना के पवन कुमार, हाई स्कूल दल्लू बिघा, नालंदा के उत्कर्ष नारायण भारती, हाई स्कूल काराबाद, औरंगाबाद की प्रियंका कुमारी, एम एल एस आर्य कन्या हाई स्कूल छपरा, सारण की तन्नू कुमारी को भी दूसरा रैंक हासिल हुआ है।
बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में इस बार16,54,171 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। 8,29,271 छात्र और 8,24,893 छात्राओं ने परीक्षा दी। इनमें से कुल 12,93,054 विद्यार्थी (78.17%) उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्ण छात्रों की संख्या 6,76,518 है और उत्तीर्ण छात्राओं की संख्या 6,16,536 है।
2 टिप्पणियाँ
2100274
जवाब देंहटाएंRoll Code
हटाएं