Ticker

3/recent/ticker-posts

Whatsapp Ban:- भारत सरकार की Guidelines के कारण 2021 मे Whatsapp हो सकता है बंद। News Hindi Bihar

Whatsapp:- केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को एक Press Conference नें Social Media के लिए नई Guidelines जारी की हैं। सरकार ने 10 Top Guidelines जारी की गई हैं। जिसमें से एक Guidelines के कारण भारत में Whatsapp के बंद होने का खतरा पैदा हो गया है। Social Media पर किसी ने कोई भी Message डाला तो वह Message डालने वाला व्यक्ति कौन है। उसका पता Company को लगाना है। ऐसा केंद्र सरकार का कहना है जबकि Whatsapp का कहना है कि ये Rule के बाहर है, इसलिए Company ऐसा नहीं करती है।

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कई Point Count करवाये जिनमें से एक ये भी है कि कोई Social Media पर गलत Message फैला रहा है या गड़बड़ी कर रहा है तो Company उनका Origin पता लगाए। लेकिन WhatsApp का कहना है कि Company ऐसा नहीं कर सकती है।

इससे पहले भी Whatsaap ने कहा था कि Company and to and encryption की वजह से ये नहीं पता लगा सकती है कि Message किसने और कहां से भेजा है। बता दें कि सरकार की तरफ से ऐसी मांग इससे पहले भी की गई थी लेकिन इस बार ये मांग नहीं, बल्कि Guidelines है। इसलिए अगर WhatsApp इस Guidelines को मानने से मना कर देता है तो ऐसे में क्या होगा, क्या WhatsApp बैन कर दिया जाएगा ऐसा सवाल खड़ा हो गया है और चर्चा का विषय बन गया है।

WhatsApp पर स्वामित्व रखने वाली कंपनी Facebook का सरकार की नई Guidelines के बारे कहना है कि वे भारत सरकार की नई Guidelines का अध्ययन कर रहे हैं। फेसबुक ने ये भी कहा हम Users की security और sefty के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है। साथ ही Company भारत में आगे भी Digital काम करती रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ