किशनगंज:- महाशिवरात्रि को लेकर SP Kumar Ashish ने लोगो के लिए कुछ Guidelines जारी किया है। Guidelines थाना अध्यक्षों को पूजा समितियों के लिए है। जिसका पालन करना सभी के लिए अनिवार्य है। SP ने कहा है, कि शिवालयों मंदिरों में शिवलिंग पर जलाभिषेक, पूजा, हरिकीर्तन की जाती है। कई स्थानों पर मेला, झांकियां, जुलूस भी निकाली जाती है। इस दिन सुबह से मंदिर में भक्तो की भीड़ रहती है। जिसको लेकर विधि-व्यवस्था पर विशेष ध्यान देना है।
सांप्रदायिक दृष्टिकोण से संवेदनशील और हिंदू मुस्लिम मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में शिवजी की बारात और शोभायात्रा निकालने वाले मार्ग पर विशेष निगरानी थानेदार रखेंगे। Corona Guidelines के अनुसार पूजा पाठ हो, इसका पालन करना अनिवार्य है। SP ने कहा कि वैसे धार्मिक स्थल जहां श्रद्धालुओं की भीड़ होती है। वैसे मंदिर में प्रवेश व निकास द्वारा अलग-अलग होंगे। भीड़ पर नियंत्रण के लिए मंदिर परिसर में Barricading की व्यवस्था होगी। मंदिर परिसर में Magistrate के साथ पुलिसकर्मी, महिला पुलिसकर्मी और स्थानीय वालेंटियर तैनात किये जाएंगे। ज्यादा भीड़ वाले मंदिरों में कमेटी द्वारा CCTV Camera लगाए जाएगी। आने-जाने तथा भीड़-भार वाले स्थानों पर Barricading, Drop Gate लगाई जाएगी। नियंत्रण हेतु ध्वनि विस्तार यंत्र की व्यवस्था रखें। किसी प्रकार का आपात स्थिति से निपटने के लिए की QRT Team भी मुस्तैद रहेगी। बड़े तथा ज्यादा भीड़-भार वाले मंदिरों में Ambulance की व्यवस्था होनी चाहिए।
0 टिप्पणियाँ