दिघलबैंक:- प्रखंड क्षेत्र में महाशिवरात्रि धूमधाम से मनाया गया शुक्रवार को सुबह से ही जब तुलसिया स्थित शिव मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी वही प्रखंड के सभी शिवालयों में भक्तों ने पूजा-अर्चना कर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। प्रखंड के तुलसिया, टप्पू हरवाड़ा, कोढोवाड़ी, धनतोला, गन्धर्वडंगा, कर कदुभिटा सहित अन्य मंदिरों में भक्तों ने भक्तिभावपूर्वक पूजा अर्चना के साथ शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। मंदिर में हर हर महादेव बोल बम के नारे से गूंज उठा। जल अभिषेक के दौरान भीड़ भाड़ के मद्देनजर यहां मंदिर कमेटी के द्वारा सुरक्षा के तहत बैरीकेडिंग किया गया। जहां पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस बल की तैनाती की गई थी। उधर हर साल की तरह शिवालय परिसर में भव्य मेला का आयोजन किया गया था। जहां लोगों की खरीदारी के लिए आकर्षक दुकाने सजी थी। मनोरंजन के लिए झूला व अन्य साधन उपलब्ध थी।
प्रखंड के सभी शिवालयों में गुरुवार की देर शाम शिव विवाह भजन कीर्तन के साथ ही शुक्रवार की सुबह से ही श्रद्धालुओं का देवों के देव महादेव को जलाभिषेक के लिए भीड़ उमड़ पड़ा लोग कतार पद होकर भक्ति भाव से पूजा अर्चना की मन-तंत्र पूर्ण होने पर कई श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में बच्चों का मुंडन किया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में लगने वाली भीड़ ने मेले का भी आनंद लिया साथ ही खुशियां मंदिर टोला एवं प्रखंड से सटे कद्दूभिट्ठा में शिवरात्रि के उपलक्ष पर चार दिनों का जलढली मेला का आयोजन किया गया है। जिसको लेकर खासकर युवाओं एवं बच्चों में काफी उत्साह देखी जा रही है। शिवरात्रि को लेकर मंदिर परिसर में लगने वाली भीड़ को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बैरीकेडिंग और गन्धर्वडंगा थाना की पुलिस सदल बल निगरानी कर रहे हैं।
1 टिप्पणियाँ
Happy Shivratri
जवाब देंहटाएं