Ticker

3/recent/ticker-posts

डॉ आदित्य प्रकाश ने जीविका कार्यालय किशनगंज का किया औचक निरीक्षण। News Hindi Bihar

किशननगंज:- जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा किशनगंज भेड़ियाडांगी स्थित जीविका कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री कोशी मलबरी परियोजना अंतर्गत रेशम उत्पादन का अवलोकन किया। कोकून रीलिंग केंद्र जाकर रिलिंग मशीन द्वारा रेशन धागा निर्माण की प्रक्रिया को देखा। तत्पश्चात जीविका कार्यालय का निरीक्षण कर कार्यालय संचालन ,कर्मियों की उपस्तिथि, विभिन्न संचिका, सभी प्रकार की पंजी व अभिलेख के रखरखाव का अवलोकन किया। साथ ही जीविका के सभी कर्मियों की उपस्थिति पंजी, कार्य आवंटन पंजी एवं उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। डीपीएम, जीविका सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मियों से विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली। जीविका समूह के कार्यकलाप की समीक्षा की गई। निरीक्षण के उपरांत डीएम ने कार्यालय में पंजी, संचिका के रखरखाव आदि के संबंध में यथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

ये भी पढ़े:-

● किशनगंज के डीएम डॉक्टर आदित्य प्रकाश ने पुलिस लाइन घोरमारा में स्थित नए बालिका गृह का किया उद्घाटन। इससे पहले जिले का बालिका गृह गाछपाड़ा में स्थित भवन से संचालित हो रहा था। बालिका गृह के नए भवन में बालिकाओं के लिए आधुनिक, सुसज्जित व अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।

● किशनगंज सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आज़ाद को मिला डॉ शशि थरूर और अमृतसर के सांसद गुरजीत सिंह औजला का साथ।।

● AMU सेंटर किशनगंज के लिए फंड रिलीज करने की मांग को लेकर  संसद भवन के बाहर गांधी प्रतिमा पर तीसरे दिन भी किया प्रदर्शन किया। जब तक फंड रिलीज नहीं किया जाएगा तब तक  प्रदर्शन जारी रखने का एलान।

● किशनगंज:- जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के निर्देश के आलोक में आज पोठिया प्रखंड के सभी 22 पंचायतों में आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय, हर घर नल जल एवं मनरेगा की योजनाओं की जांच पूर्व गठित 22 जांच दल के द्वारा किया गया। सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी अपनी टीम के साथ आवंटित पंचायत में जाकर 3-4 आंगनबाड़ी केंद्र, तीन विद्यालय, मुख्यमंत्री पेय जल निश्चय योजना अंतर्गत 3-4 योजनाओ एवं 3-4 मनरेगा योजनाओ के तहत हुए कार्य की जांच किए, जांच के क्रम में मूलभूत सुविधाओं, गुणवत्ता, आवश्यक संसाधन की उपलब्धता आदि का अवलोकन किया गया। कोल्था पंचायत में एसडीएम शाहनवाज नियाजी ने किया दौरा और सरकारी योजनाओं का स्थलीय जांच किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ