Ticker

3/recent/ticker-posts

NMCG के महानिदेशक श्री राजीव रंजन मिश्र से मिले किशनगंज के माननीय सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आज़ाद। News Hindi Bihar

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल(NGT) द्वारा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के किशनगंज शाखा में निर्माण  कार्य पर लगी रोक को हटाने के लिए और शाखा के निर्माण कार्य को पुनः आरम्भ की अनुमति की माँग और किशनगंज नगरीय क्षेत्र के बीचोंबीच प्रवाहित होने वाली रमजान नदी की संरक्षण और सौन्द्रीयकरण कार्य की अनुमति की मांग को लेकर माननीय सांसद डॉ० मोहम्मद जावेद आजाद ने जल संसाधन मंत्रालय के अंतर्गत नेशनल मिशन फ़ॉर क्लीन गंगा के महानिदेशक श्री रवि रंजन मिश्रा जी से मुलाकात किया। सांसद जी ने महानिदेशक को बताया कि सम्पूर्ण किशनगंज जिला दर्जनों भर से ज्यादा नदी से घिरा हुआ है, इस हिसाब से NMCG को समस्त जिला में निर्माण कार्य रोक देना चाहिए, जबकि यह तर्कसंगत नही है, सांसद ने शाखा के निर्माण कार्य पर लगी रोक को हास्यास्पद बताया।
गौरतलब है कि नदी के किनारे या नजदीकी क्षेत्रों पर निर्माण कार्य कराने के लिए नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा से अनुमति लेनी पड़ती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ