Ticker

3/recent/ticker-posts

About Kishanganj District | Biography Kishanganj | Full History Kishanganj Dist | Biography Kishanganj Bihar

किशनगंज जिला बिहार का एक ऐसा जिला है जो पूरे भारत के बिहार राज्य में स्थित बिहार के 38 जिलों में से एक है किशनगंज जिला के नाम से जाना जाता है किशनगंज जिला बिहार के पूर्व भाट की ओर बसा है जिस वजह से किशनगंज जिला के उत्तर की सीमा नेपाल देश से और उत्तर-पूर्व से दक्षिण पूर्व की सीमा पश्चिम बंगाल राज्य की सीमा से मिलती है इस जिले का हेडक्वार्टर किशनगंज शहर में मौजूद है और किशनगंज जिला पूर्णिया डिवीज़न के अंतर्गत आता है किशनगंज जिला पहले पूर्णिया जिले का हिस्सा हुआ करता था लेकिन आज के मौजूदा समय में किशनगंज को पूर्णिया जिला से अलग करके किशनगंज को एक नया जिला बना दिया गया है इस जिले का गठन 14 जनवरी 1990 को पूर्णिया जिला के बंटवारे के बाद किया गया था इससेेे पहले किशनगंज पूर्णिया जिले का एक बहुत ही महत्वपूर्ण अनुमंडल हुआ करता था किशनगंज जिला के पड़ोसी जिला का नाम अररिया जिला पूर्णिया जिला पश्चिम बंगाल का दार्जिलिंग जिला और उत्तरी दिनाजपुर जिला है जिस वजह से किशनगंज जिला के उत्तरभाग की की और पश्चिम बंगाल का दार्जिलिंग जिला और नेपाल देश पूर्व भाग्य की और पश्चिम बंगाल का उत्तरी दिनाजपुर जिला दक्षिण से पश्चिम भाग की और बिहार का पूर्णिया जिला पश्चिम भाग की ओर बिहार का अररिया जिला से घिरा हुआ है।

किशनगंज जिला के मुख्य नदी का नाम महानंदा नदी डाक नदी मेची नदी कनकई नदी बेतवा नदी और रमजान नदी है महानंदा नदी के किनारे बसा यह जिला बिहार की राजधानी पटना से लगभग 390 किलोमीटर की दूरी पर है और देश की राजधानी दिल्ली से लगभग 1391 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है किशनगंज जिला में एक अनुमंडल 7 ब्लॉक एक लोक सभा 6 विधानसभा दो न्यायालय दो अस्पताल 89 डाकघर 20 पुलिस स्टेशन ई नगर पालिका एक नगर नियम 126 ग्राम पंचायत और 771 गांव में बांटा है यदि हम क्षेत्रफल की बात करें तो इस जिले का क्षेत्रफल 1884 वर्ग किलोमीटर मैं फैला हुआ है किशनगंज जिला में रहने वाले परिवारों की संख्या तीन लाख 38 हजार 500 के करीब है और आबादी भी की बात करें तो किशनगंज जिला की कुल आबादी 16 लाख 90 हजार 500 के करीब है जिसमें पुरुष की आबादी 867000 और महिला की आबादी 823500 है इस जिले का औसत लिंग अनुपात 950 की गरीब है यानी कि एक हजार पुरुषों में 950 महिला है इस जिले में हिंदू धर्म की आबादी 530000 है लगभग 31% के करीब और मुस्लिम धर्म की आबादी एक 1150000 है लगभग 68% के करीब है शिक्षा की बात करें तो इस जिले में कई सारे कॉलेज और स्कूल स्थित है जिसके माध्यम से किशनगंज जिला के वासी अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकती है किशनगंज जिला में मारवाड़ी कॉलेज माता गुजरी मेडिकल कॉलेज नेहरू कॉलेज और आरके शाह महिला कॉलेज इस जिले के लिए एक खास केंद्र बना हुआ है वैसे इस जिले की साक्षरता दर सारे 55% के करीब है किशनगंज जिला के 16 लाख 90 हजार की आबादी में 938000 लोग पढ़े लिखे हैं जिसमें कि पुरूष 553000 पढ़े लिखे हैं लगभग 63% के करीब और महिला 385000 पढ़े लिखे हैं लगभग 45% के करीब के करीब है व्यवसाय की बात करें तो किशनगंज जिला के आबादी के अनुसार इस जिले में पांच लाख 29000 लोग काम करने वाले वर्कर है जिसमें कि पुरुष और महिला दोनों शामिल है 15 लाख 29 हजार वर्कर में सरकारी नौकरी करने वाले प्रत्येक प्रत्येक नौकरी करने वाले किसान और मजदूर भी शामिल है इस जिले में काम करने वाले वर्कर यहां की आबादी के अनुसार लगभग सारे 31% के करीब है वैसे किशनगंज जिला की मुख्य व्यवसाय खेतीी है यह जिला काफी हद तक खेतीी अर्थव्यवस्था पर भी निर्भर करती है इस जिलेे के मुख्य फलों का नाम धान गेहूंं मक्का और झूठ यहां के मुख्य फसल है किशनगंज जिला में झूठ के कारखाने के अलावा कई छोटे-बड़े व्यवसाय इस जिले मेंें स्थित है जिसके माध्यम से आसपास के लोगों को रोजगार मुहैया प्रदान करवाता है टूरिस्ट स्थलों की बात करें तो बिहार का किशनगंज जिला खूबसूरती की खदानों से पूरी तरह भरा पूर और मसूर है जिलों के टूरिस्ट स्थलों में शुमार खगरा मेला नेहरू शांति पार्क शहीद आशफुल्ला  खान स्टेडियम हरगौरी मंदिर महानंदाा नदी और  इसके अलावा किशनगंज शहर से कुछ ही दूरी पर पानी घाट दार्जिलिंग और गंगटोक जैसेे टूरिस्ट स्थल स्थित है किशनगंज जिला सड़क और रेल के माध्यम से बिहार के अलावा भारत के अलग-अलग जिलों के साथ  अच्छी तरह जुड़ा हुआ है इस जिले के माध्यम से नेशनल हाईवे संख्या 31 गुजरती है यह जिलााा बस के माध्यम से भी यात्रियों को पड़ोसी जिलों के साथ-साथ शहर केेे छोटे बड़े गांव तक बस माया कराती है किशनगंज जििला के मुख्य रेलवे स्टेशन का नाम किशनगज रेलवे स्टेशन ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन जो बरौनी गुवाहाटी लाइन पर और कटिहार सिलीगुड़ी लाइन पर स्थित है यह दोनों स्टेशन नॉर्थथ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे स्टेशन के कटिहार रेलवे डिवीजन  के अंतर्गत आता है 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ