Ticker

3/recent/ticker-posts

बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार ने सभी जिलाधिकारी और एसपी के साथ किया वर्चुअल बैठक। News Hindi Bihar

किशनगंज:- बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार ने सभी जिलाधिकारी एवम् एसपी के साथ वर्चुअल बैठक कर बाढ़ पूर्व तैयारियो का जायजा लिया तथा पिछले माह समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन पर जानकारी ली गई।  बैठक में माननीय सीएम ने विस्तृत समीक्षा कर बाढ़ में आवश्यक सामग्रियों के निविदा,नदी कटाव व कटाव निरोधक कार्य, तटबंधों का निरीक्षण एवम सुरक्षा व पेट्रोलिंग करवाना, बाढ़ से निपटने हेतु देशी सरकारी नावों की उपलब्धता, मरम्मती एवम निबंधन, निजी नाव की उपलब्धता व कराए गए एकरारनामा की स्थिति, लाइफ जैकेट, मोटर बोट की स्थिति व मोटर बोट ड्राइवर की संख्या, प्रशिक्षित गोताखोर की संख्या, मानव एवम पशुओं के लिए चिन्हित शरण स्थली की वर्तमान स्थिति, खाद्यान्न की उपलब्धता, आपदा मित्रो की उपयोगिता, बाढ़ की स्थिति में आकस्मिक फसल योजना एवम बाढ़ पीड़ितों को राहत राशि  उपलब्धता, पॉलिथीन सीट की उपलब्धता, पशु चारे की उपलब्धता, खाद्यान्न के संधारण हेतु गोदामों का चिन्हित किया जाना, आपातकालीन संचालन केंद्र एवं नियंत्रण कक्ष की स्थापना के बिन्दु पर समेकित रूप से किए गए कार्यों की जानकारी ली। साथ ही बाढ़ के दौरान खोज, बचाव व राहत दल की संख्या, टेंट, लाइटिंग सिस्टम, जीपीएस सेट की उपलब्धता, महाजाल की संख्या आदि की समीक्षा भी उन्होंने किया। समीक्षा उपरांत इस सम्बंध में कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उक्त बैठक मे डीएम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष, अपर समाहर्ता, ब्रजेश कुमार व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ