Ticker

3/recent/ticker-posts

Redmi के इस फोन को use कर रहे है तो ये गलतियां कभी न करे। NewsHindiBihar

Redmi Smartphone से जुड़ी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ये फोटो Xiaomi के एक यूजर ने शेयर की है, जिसके हाल ही में ख़रीदे गए Redmi note 9 pro में आग लग गई। हालांकि यूजर चोट से बच गई लेकिन अचानक इस फोन का जलना यूजर के लिए काफी भयानक द्रश्य रहा। प्रियंका पावरा नाम की एक यूजर ने अपने भाई के साथ हुई इस घटना की जानकारी देते हुए, फोटो ट्विटर पर शेयर किया है। जिसमें फोन बुरी तरह जला हुआ और झुलसा हुआ दिख रहा है। इस फोटो से पता चलता है कि ये फोन Redmi Note 9 सीरीज का हिस्सा है। यह Redmi Note 9 या Note 9 Pro हो सकता है। Xiaomi Smartphone निर्माता ने ट्वीट का जवाब देते हुए उसका विवरण पूछा और मामले की जांच करने का वादा किया।

Redmi के फ़ोन में इन गलतियों  कभी न करे:

  • Overheating से हमेशा बचें। अगर आपका फोन गर्म हो रहा है तो अच्छा होगा कि इसे कुछ देर के लिए इसका इस्तेमाल न करें।


  • फोन को अपने पास रखकर सोने से भी बचें। इसे थोड़ी दूर रखकर ही सोएं। 


  •  फोन को पूरी रात चार्जिंग पर रखकर न छोड़ें। कई बार ओवर चार्जिंग से समस्या हो सकती है। 


  • ऐसे ऐप्स का इस्तेमाल न करें जो ज्यादा बैटरी खर्च करते हों।  


  • कभी भी फोन में लोकल बैटरी का इस्तमाल न करें। इसमें ब्लास्ट जैसी समस्याएं देखने को मिलती हैं। 


  • कभी भी फोन को चार्ज करते समय फोन का इस्तेमाल न करे।

Xiaomi के फोन में ऐसे मामले पहले भी सामने आये है।

Xiaomi ने India Today Tech को बताया है कि उसकी टीम मामले की जांच कर रही है और शुरुआती जाँच से पता चलता है कि एक्सटर्नल फाॅर्स की वजह से हुआ हैं। यह मुद्दे को सुलझाने के लिए वह प्रियंका के संपर्क में भी है। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब इस तरह का कोई मामला सामने आ रहा है। Xiaomi के आलावा भी दूसरी कंपनियों के फोन में आग लगने के मामले सामने आ चुके हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ