Ticker

3/recent/ticker-posts

बैंक बंद रहने से व्यापारी समेत आम लोग परेशान, बैंककर्मियों के हड़ताल से 250 करोड़ का कारोबार प्रभावित। News Hindi Bihar

बिहार:- सरकार द्वारा बैंकों के निजीकरण के विरोध में 2 दिनों तक बैंक की हड़ताल से आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। है लोग ना तो किसी प्रकार का जमा या निकासी बैंक से नहीं कर पा रहे हैं। इससे आम  लोगों के साथ व्यापारी वर्ग को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। निजीकरण के मामले को बैंक अधिकारियों द्वारा गंभीरता से लेते हुए सरकारी बैंकों ने सोमवार और मंगलवार को हड़ताल पर जाने का फैसला लिया था। इन दिनों 2 दिनों में बैंकों द्वारा ग्राहकों के किसी भी लेनदेन को स्वीकार नहीं किया गया।यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर जिले के सभी सरकारी बैंक मंगलवार को दूसरे दिन भी बंद रहे। निजीकरण के प्रस्ताव के विरोध में बैंक की हड़ताल से 2 दिनों में लगभग 250 करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ जिले में विभिन्न बैंकों के 86 शाखाएं हैं। इन सभी बैंकों के लगभग 300 से अधिक अधिकारी व कर्मी सोमवार से हड़ताल पर हैं। इसी महीने में वित्तीय वर्ष समाप्त हो रहा है कई विभागों द्वारा राशि की निकासी कर उसे खर्च किया जाना है। लेकिन दो दिवसीय हड़ताल की घोषणा का इस पर बुरा असर पड़ा है। जिला बैंक एंप्लाइज संघ के जिला सचिव अभिषेक कुमार ने कहा कि भारत सरकार बैंकों एवं बैंक कर्मियों के प्रति रवैया ठीक नहीं है। उन्होंने हड़ताल को प्रभावी बताया कहा कि यह दो दिवसीय हड़ताल महज संकेत है, अगर सरकार अपने रवैए में बदलाव नहीं लाती है एवं किसी प्रकार के निजीकरण का फैसला लेती है तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। हड़ताल के कारण एटीएम में भी राशि खत्म हो गए सनद रहे कि दो दिवसीय हड़ताल से पूर्व शनिवार और रविवार को भी बैंक बंद थी मंगलवार को सभी बैंक कर्मियों ने शांतिपूर्ण तरीके से रैली निकालकर विरोध जताया। वित्त मंत्री को यह तुलगी फरमान वापस लेना पड़ेगा। अगर इस प्रमाण को सरकार वापस नहीं लेती है तो हम सभी बैंक कर में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ जाएंगे। बैंक कर्मियों ने हाथ में बैनर पोस्टर लिए सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बताया कि सरकार बीएसएनल टेलीकॉम को फिर से चालू करें, रेलवे की निजीकरण बंद करें हम लोग बैंकों का निजीकरण नहीं होने देंगे। जनता का रुपया डूबने नहीं देंगे। लगातार चार दिनों से बैंक बंद रहने के कारण वित्तीय सेवा लगभग पूरी तरह ठप हो गई है। शहर के सभी एटीएम भी ड्राई हो गए हैं। जिसके कारण बैंक उपभोक्ता को नजदीकी भारी किल्लत हो गया है। एसबीआई बैंक ऑफ़ बरोदा पंजाब नेशनल बैंक यूनियन बैंक बैंक ऑफ इंडिया आदि बैंक के बैंककर्मी हड़ताल पर हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ