Ticker

3/recent/ticker-posts

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मुक्केबाज श्री डिंको सिंह के निधन पर शोक व्यक्त कर कहा।

भारत:- एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता और भारतीय मुक्केबाजी को नयी दिशा देने वाले डिंको सिंह का यकृत के कैंसर से लंबे समय तक जूझने के बाद गुरुवार को निधन हो गया। वह 42 साल के थे और 2017 से इस बीमारी से जूझ रहे थे। उनके परिवार में पत्नी बाबइ नगानगोम तथा एक पुत्र और पुत्री है। बैंथमवेट (54 किग्रा भार वर्ग) मुक्केबाज डिंको सिंह कैंसर से पीड़ित होने के अलावा पिछले साल कोविड—19 से भी संक्रमित हो गया था और वह पीलिया से भी पीड़ित रहे थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में शोक जताते हुए कहा हैः

श्री डिंको सिंह खेलों की दुनिया के सिरमौर थे। वे शानदार मुक्केबाज थे और उन्होंने कई उपलब्धियां हासिल कीं। उन्होंने मुक्केबाजी की लोकप्रियता को और बढ़ाने में महती योगदान किया। मैं उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार वालों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनायें। ओम् शांति।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ