दिघलबैंक:- मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षित कार्यक्रम के तहत शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में बच्चों को चमकी बुखार से बचाव की जानकारी दी गई। आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया में प्रार्थना सत्र के दौरान फोकल शिक्षक राजेश कुमार सिंह ने बच्चों को चमकी बुखार से बचाव को लेकर तेज धूप में बाहर नहीं निकलने, रात में खाली पेट नहीं सोने तथा बुखार आए तो नजदीकी अस्पताल में जाने की सलाह देते हुए, ओझा गुनी और झोलाछाप डॉक्टरों के चक्कर से परहेज करने की नसीहत दी। कहा कि ओझा गुनी के चक्कर में जान भी जा सकती है, साथ ही बच्चों को हजार्ड हंट से होने वाले खतरों से सावधानी बरते जाने की दी गई। सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम कर बच्चों को जागरूक करने वाले विद्यालयों में सोहन मध्य विद्यालय धनतोला, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गन्धर्वडंगा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय डोरियां, उत्क्रमित मध्य विद्यालय तालबाड़ी आदि शामिल है।
0 टिप्पणियाँ