Ticker

3/recent/ticker-posts

Prega News pregnancy kit use in Hindi

Prega News pregnancy kit use in Hindi

Prega News Pregnancy Kit कैसे इस्तेमाल करते है। हम आपको इसकी सारी जानकारी हिंदी में देने वाले है। Prega News Pregnancy Kit के इस्तेमाल के बारे में जाने के लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े। तो चलिए जान लेते है।


Prega News क्या है?

Prega News एक यूरिन प्रेगनेंसी किट है। जिसका इस्तेमाल हम घर में ही प्रेगनेंसी टेस्ट के लिए करते है। इससे जाँच करने से हमे आसानी से पता लग जाता है कि प्रेगनेंसी टेस्ट नेगेटिव है या पॉजिटिव। मैं आपको Prega News के बारे में पूरी जानकारी दूंगा, जिससे आपको prega News इस्तेमाल करने में कोई प्रॉब्लम न हो।


Pega News में C और T का क्या मतलब?

Prega News Test Kit के बड़े वाले घेरे या टेस्ट कॉलम में C और T लिखा होता है। प्रेग्नेंट होने पर C और T के जगह रेड लाइन दिखाई देती है। C का मतलब Control Line होता है। इससे यह पता चलता है कि प्रेगनेंसी टेस्ट किट सही से काम कर रही है। T का मतलब Test Line होता है। इससे यह पता चलता है कि प्रेगनेंसी टेस्ट पोसिटिव है।

Prega News कैसे use करते है:

1st Step: आपको सबसे पहले किसी चीज में यूरिन (पेशाब) सैंपल कलेक्ट करना है। prega News के हिसाब से सुबह की पहली बार का यूरिन (पेशाब) हो तो सबसे अच्छा होगा।


2nd Step: Prega News के साथ आपको एक ड्रॉपर मिलेगा। जिसको कलेक्ट यूरिन में डुबाकर ड्रॉपर को प्रेस करना है। जिससे यूरिन ड्रॉपर में आ जायेगा। 


3rd Step: ड्रॉपर में कलेक्ट यूरिन की दो-तीन बूंदे Prega News के छोटे घेरे में डाले। उसके बाद कुछ मिनटों तक इंतजार करे।


4th Step: जब Prega News के बड़े घेरे यानि टेस्ट कॉलम में यदि दो रेड लाइन दिखाई दे, तो आप प्रेग्नेंट है। मतलब प्रेगनेंसी टेस्ट पॉजिटिव आया है।


5th Step: जब Prega News के बड़े घेरे यानि टेस्ट कॉलम में यदि C में एक रेड लाइन दिखाई दे तो आप प्रेग्नेंट नही है। मतलब प्रेगनेंसी टेस्ट नेगेटिव आया है। 


6th Step: Prega News के बड़े घेरे यानि टेस्ट कॉलम में यदि T में एक रेड लाइन दिखाई दे तो प्रेगनेंसी टेस्ट इनवैलिड (अवैध) मतलब ख़राब है।


7th Step: जब Prega News के बड़े घेरे यानि टेस्ट कॉलम में यदि कोई भी लाइन नही दिखाई दे तो प्रेगनेंसी टेस्ट इनवैलिड (अवैध) मतलब ख़राब है। 


Prega News Pregnancy Kit Invalid हो जाये तो आपको दूसरी नई प्रेगनेंसी टेस्ट किट लेकर दुबारा टेस्ट करनी चाहिए।

Inshort में समझे: 

Prega News के C और T दोनो में लाइन रहे तो = positive सकारात्मक

Prega News के C में एक लाइन रहे तो  = negative नकारात्मक

Prega News के T में एक लाइन रहे तो = Invalid

Prega News के C और T में कोई भी लाइन न रहे तो = Invalid  अवैध

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ