किशनगंज:- जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने बुधवार को मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज पहुंचे और मुख्य भवन के पीछे उत्तर दिशा में करीब साढ़े छह बीघा के आयताकार पोखर के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण के लिए पोखर का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ डीडीसी, मनन राम और डीआरडीए, डायरेक्टर विकास कुमार भी मौजूद थे। निरीक्षण के क्रम में डीएम ने प्रधानाचार्य प्रो.यू.सी.यादव व हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. सजल प्रसाद के साथ पोखर विकास पर विमर्श किया। पोखर के बीच में ह्यूम पाइप डालकर बाँध बनाकर पोखर के दोनों तरफ के भूखंड को जोड़ने पर भी चर्चा हुई। पोखर के चारों तरफ वृक्षारोपण एवं पक्का चबूतरा निर्माण कर घाट बनाये जाने की संभावना पर भी चर्चा हुई। डीएम ने डीडीसी को पोखर के संबंध में तकनीकी जांच कराकर रिपोर्ट देने को कहा।निरीक्षण के क्रम में यह भी चर्चा हुई कि यह पोखर चकला पंचायत अंतर्गत फुलवारी मौजा में है और कॉलेज के पश्चिम में फुलवारी रोड से करीब 12 फुट चौड़ी सड़क के माध्यम से यह पोखर जुड़ा हुआ है। इस बात पर भी चर्चा हुई कि जल-जीवन-हरियाली योजना अंतर्गत यदि इस पोखर का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण हो जाए तो ग्रामीण क्षेत्र व नगरीय क्षेत्र के मिलन स्थल पर एक दर्शनीय व रमणीक पर्यटन स्थल विकसित हो सकता है। इस दौरान प्रधानाचार्य ने कॉलेज के उत्तर में पोखर के उस पार महविद्यालय के बड़े भूखंड पर हुए अतिक्रमण की ओर भी डीएम डॉ.आदित्य प्रकाश का ध्यान आकृष्ट कराया और अतिक्रमण हटाने का अनुरोध किया। इस पर डीएम ने अनुमंडल दंडाधिकारी से समन्वय कर कार्य करने की बात कही।
0 टिप्पणियाँ