बिहार बोर्ड:- इस बार 12वी की रिजल्ट सेट करने में बिहार बोर्ड से बहुत बड़ी भूल हुई है। उक्त बात पूर्णिया प्राइवेट शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रसन्न सिंह ने कही। उन्होंने इसको को लेकर जिला स्कूल अवस्थित बिहार बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय जाकर उप सचिव रविंद्र रंजन से भेंट की। प्रसन्न सिंह ने बताया कि उप सचिव ने मामले को लेकर कहा परीक्षा समिति से भूल हुई है। उन्होंने कहा कि यह उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता। शिकायत मुख्य परीक्षा नियंत्रक से करनी होगी।
प्रसन्न सिंह ने बताया कि हर बार यदि एडीशनल सब्जेक्ट में मेन सब्जेक्ट से अधिक नंबर आता था, तो एडीशनल सब्जेक्ट मेन सब्जेक्ट बनता था, व मेन सब्जेक्ट एडिशनल में चले जाता था। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। कई ऐसे विद्यार्थी हैं, जो 400 से अधिक नंबर ला रहे हैं। लेकिन गड़बड़ी के कारण उनका नंबर नहीं आ पाया। कुछ लोग जिन्हें फर्स्ट होनी चाहिए, गड़बड़ी के कारण वह सेकंड डिवीजन है। कुछ विद्यार्थी जिन्हें पास होना चाहिए उनको फैल बताया जा रहा है। यह गड़बड़ी साल 2019 के रिजल्ट में भी हुई थी। लेकिन रिजल्ट जिस दिन जारी किया गया उसी दिन रात सुधार किया गया। लेकिन इस बार रिजल्ट जारी करने के कई दिन बीतने पर भी परीक्षा समिति का ध्यान नहीं है। इसको लेकर छात्रों को शिक्षकों में आक्रोश का माहौल है।
0 टिप्पणियाँ