Ticker

3/recent/ticker-posts

दिघलबैंक:- प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में हाथियों ने एक दर्जन से अधिक किसानों की फसल को रौंदा। News Hindi Bihar

दिघलबैंक:- सीमावर्ती क्षेत्रों में जंगली हाथियों के कहर से लोगों में दहशत है। शनिवार की रात धनतोला पंचायत के मुलावाड़ी गांव आए सात हाथियों का झुंड रविवार को दिनभर मक्का खेतों में डेरा जमाए रखा। इस दौरान दर्जन भर किसानों की खड़ी मक्का की फसल को घूम-घूम कर 5 एकड़ के करीब फसलो को रौंद डाला। जिसका भरपाई ना जाने कौन करेगा।  जो अब तक दर्जनों पीड़ित किसान दो विभागों के चक्कर में आस लगाए बैठे हैं। रविवार की सुबह मक्का खेतों में हाथियों के घुसे होने की खबर, इलाके में जंगल में लगी आग की तरह फैल गई। लोग हाथियों को एक झलक देखने के लिए घरों के छतों, वृक्षो, ईंट भट्टे के मिट्टी के ढेरों पर दिनभर चलता रहा। होली पर्व को लेकर अस्थाई कैंप से भागे कर्मी सूचना पर दोपहर बाद पहुंचे तो शाम ढलने का इंतजार कर तमाशबीन बने रहे। शाम ढलने पर वन विभाग की टीम हरकत में आई और हुक्का, पटाखा के सहारे हाथियों की ढूंढ को वापस करने का प्रयास तो किया पर इलाके में दूर-दूर तक मक्का खेत होने से हाथियों को ड्राइव कर नेपाल वापस करने में पूरी टीम नाकामयाब हो गई। हाथियों को नेपाल वापस नहीं लौटते देख मुलाबाड़ी, डोरिया, दुर्गामंदिर टोला, पीपल, बिहार टोला आदी गांव के लोग रात भर जागे रहने को विवश।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ