पटना:- BESB इंटर रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों को स्क्रुटिनी के लिए सिर्फ ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा स्क्रुटिनी के लिए 1 से 7 अप्रैल तक बिहार बोर्ड ने तिथि तय की है स्क्रूटिनी के लिए छात्रों को बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होगा। परीक्षार्थी यदि अपने किसी एक विषय या सभी विषयों में मिले अंक से संतुष्ट नहीं है, तो वे संबंधित विषय की उत्तर पुस्तिका के स्क्रूटिनी के लिए online आवेदन कर सकते हैं। स्क्रूटिनी के लिए online आवेदन करते समय प्रति subject का ₹70 का शुल्क देना होगा।
आर्ट्स में 77.97 प्रतिशत पास, कॉमर्स में 91.48 फीसदी और साइंस में 76.28 फीसदी छात्र पास,कुल 10 लाख 45 हजार 950 परीक्षार्थी सफल।
0 टिप्पणियाँ