अहमदाबाद की 23 साल की आयशा का वीडियो पिछले 2 दिनों से सोशल मीडिया पर पूरे देश को रुला रहा है। इस वीडियो के बस कुछ मिनट बाद ही आयशा की मौत हो जाती है। आयशा वीडियो में अपना पैगाम रिकॉर्ड कर दी। इसके बाद अपने मां-बाप को फोन करती और फिर फोन करते वह नदी में छलांग लगा देती है। आयशा इस देश के उन हजारों लड़कियों में से एक है, जो हर साल दहेज की वजह से खुदकुशी कर लेती है।
आरिफ के केस में रिमांड खत्म होने के बाद जब पुलिस ने आरिफ को कोर्ट में पेश किया तो आयशा के पिता के तरफ से केस लड़ रहे वकील जफर पठान ने कोर्ट में आयशा द्वारा लिखा एक लेटर पेश किया। इस लेटर में आइसा ने आरिफ को लिखा था कि आरिफ तुमने अपने करतूत को छुपाने के लिए मेरा नाम आशीष के साथ जोड़ दिया, जबकि आशीष मेरा बेस्ट फ्रेंड और बेस्ट भाई था। आदेश खत में आयशा ने आरिफ की द्वारा अपने ऊपर किए गए अत्याचारों को भी लिखा है। आयशा ने यह भी लिखा है कि तुमने मुझे 4 दिन के लिए कमरे में बंद कर दिया था। ना मुझे खाने को कुछ दिया ना कुछ पीने को 4 दिन में बिना कुछ खाए पिये कमरे में बंद रही और मैं उस वक्त प्रेग्नेंट थी। लेकिन तुमने मेरी मदद करने की बजाय मेरे ऊपर ही अत्याचार किया। तुमने 4 दिन बाद कमरे का दरवाजा खोला और तुमने मुझे खूब पीटा था। जिसके वजह से मेरा लिटिल आरू आशिक मर गया और मैं उसके पास जा रही हूं। आयशा ने खत में आगे लिखा है, मैंने तुम्हें कभी धोखा नहीं दिया है। तुमने हंसती खेलती दो जिंदगियों को उजाड़ दिया है। आई लव यू कुकू मैं गलत नहीं थी बल्कि तुम्हारा स्वभाव गलत था। आयशा आगे लिखती है तुम्हारी आंखों पर मैं फ़िदा थी और इसका जवाब मैं तुम्हें अगले जन्म में दूंगी। इतना लिखने के बाद आखिरी में आयशा लिखती है इतना लिखने के बाद अंत में ऐसा लिखती है और वाइफ आयशा आरिफ यह पढ़ने के बाद कोर्ट में मौजूद सारे लोग रोने लगे। इस दुख को बयां करने के लिए मेरे पास कोई शब्द ही नहीं है।
0 टिप्पणियाँ