Ticker

3/recent/ticker-posts

बिहार: बढ़ती महंगाई के खिलाफ ठेला पर मोटरसाइकिल और गैस सिलेंडर लादकर विरोध किया। News Hindi Bihar

बिहार के किशनगंज जिले में बढ़ती महंगाई के खिलाफ आरजेडी ने लगातार दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन किया। रविवार को आरजेडी कार्यकर्ताओं ने सभी प्रखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर राज्य व केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की थी।

 सोमवार को जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने लहरा चौक से पश्चिम पाली चौक तक तकरीबन दो किलोमीटर लंबा पदयात्रा किया। जिसमें ठेला पर मोटरसाइकिल और गैस सिलेंडर लादकर विरोध दर्ज कराया। कई कार्यकर्ता बैलगाड़ी पर सवार होकर धरना प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे। धरना प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कार्यक्रम में शामिल ठाकुरगंज के आरजेडी विधायक सऊद आलम ने कहा कि पेट्रोल डीजल की कीमत 100 रुपये से अधिक हो चुकी है। इसके बाद भी सरकार इन कीमत पर नियंत्रण के बजाय दिन प्रतिदिन इसमें इजाफा ही कर रहा है। रसोई गैस की कीमत भी अब आसमान छू रही है। रोजमर्रा की चीजें सरसों तेल दाल सहित अन्य खाद्य सामग्री में लगातार कीमत बढ़ती जा रही है। लेकिन केंद्र सरकार और राज्य सरकार इन सभी चीजों पर नियंत्रण के बजाय देश की जनता को गुमराह करने एवं ध्यान भटकाने ध्यान भटकाने के लिए अनाप-शनाप नियमों को लागू कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में भ्रष्टाचार चरम पर है, बेरोजगारी एवं जमाखोरी बड़ी तादाद में बढ़ गई है। लेकिन सरकार पूंजीपतियों को राहत पहुंचाने की फिक्र में लगी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ