किशनगंज:- जिला निबंधन व परामर्श केंद्र किशनगंज के द्वारा पात्र अब तक कुल 2938 आवेदन स्वीकृत करते हुए पात्र लाभुक छात्रों को क्रेडिट कार्ड की स्वीकृति दी गई है। इसी क्रम में सोमवार को समाहरणालय सभागार में नए 17 लाभान्वित छात्र - छात्रा के बीच क्रेडिट कार्ड का वितरण डीएम डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा किया गया। सभी लाभुक छात्रों और उनके पैरेंट्स को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा विद्यार्थियों को अपनी उच्च शिक्षा की पढ़ाई जारी रखने हेतु क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पढ़ाई,आवासन और अन्य खर्च वहन की जाती है और इस हेतु क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध है।इस स्कीम का लाभ लेकर गरीब से गरीब परिवार के बच्चे भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे है।डीएम ने उपस्थित सभी लाभुक बच्चो और उनके गार्जियन से कहा कि इस योजना के बारे में अपने आस पास परिचित लोगो को भी जरूर बताए और उनको अपनी पढ़ाई को जारी रखने में सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलवाएं।
मौके पर उपस्थित डीआरसीसी मैनेजर अमरजीत विश्वास ने सभी छात्रों को सरकार द्वारा संचालित स्कीम स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के बारे में विस्तार से बताया।श्री विश्वास ने कहा कि इस स्कीम के तहत अपने स्नातक सहित मेडिकल ,इंजीनियरिंग या अन्य कोई पढ़ाई जारी रखने हेतु चार लाख का ऋण स्वीकृत किया जाता है।इसमें छात्रों के कॉलेज के ट्यूशन फीस,छात्रावास ,रहने का खर्च हेतु राशि देय है।छात्राओं को मात्र एक प्रतिशत और छात्रों को मात्र चार प्रतिशत के साधारण ब्याज पर ऋण की राशि स्नातक या उच्च शिक्षा पूर्ण करने के बाद लौटने की सुविधा है। ऋण स्वीकृति में साधारण ढंग से कागजात डीटीसीसी में जमा कर लाभ लिया जा सकता है। स्वीकृत 17 पात्र लाभुकों को 33,65,912/- रुपए की ऋण राशि की स्वीकृति उपरांत जिलाधिकारी के द्वारा कार्ड हस्तगत कराया गया है।विद्यार्थियों के बैंक खाते में राशि सीधा हस्तांतरित की जाती है।क्रेडिट कार्ड को पाकर लाभुक छात्राओं ने अपनी खूशी का इजहार करते हुए डीएम समेत संबद्ध पदाधिकारियों का शुक्रिया अदा किया।वर्षा कुमारी को जीएनएम कोर्स के शिक्षण हेतु 2,77,000/- राशि की स्वीकृति दी गई है।भावुक होकर उन्होंने कहा कि शायद क्रेडिट कार्ड का लाभ उन्हें नहीं मिलता तो चाय बेचकर मेरे माता पिता मुझे इस पढ़ाई को पूरा नहीं करवा पाते।इसी प्रकार रोलबाग की रहने वाली छात्रा नेहा कुमारी ने कहा कि मुझे एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल से जीएनएम की पढ़ाई करने हेतु 2,64,000/- राशि की स्वीकृति मिली है और मै इतनी गरीब परिवार से हूं कि मै शायद ही बिना क्रेडिट कार्ड का लाभ मिले, जीएनएम कोर्स कर पाती।उनकी माता इंदु देवी ने क्रेडिट कार्ड योजना की प्रसंशा करते हुए कहा कि मेरी बेटी नेहा इस योजना के लाभ से उच्च शिक्षा ग्रहण कर अपनी जीवन में आगे बढ़ेगी। जिलाधिकारी ने विश्वास दिलाया कि क्रेडिट कार्ड की सुविधा सहित शिक्षा के क्षेत्र में हरसंभव सहायता जिला प्रशासन के द्वारा दी जायगी।सभी बच्चों को उनके उज्वल्ल भविष्य की शुभकामनाए दी।
0 टिप्पणियाँ