Ticker

3/recent/ticker-posts

किशनगंज: नकली खाद बेचे जाने की सूचना मिलने पर जिला कृषि पदाधिकारी ने किया निरीक्षण। News Hindi Bihar

किशनगंज के टेढ़ागाछ प्रखंड में नकली खाद बेचे जाने की सूचना मिलने पर जिला कृषि पदाधिकारी प्रवीण कुमार झा ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि टेढ़ागाछ प्रखंड की सीमा से सटे अररिया जिले के कालियागंज में नकली खाद बनाने की जानकारी मिली है। इसको लेकर सभी खाद प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के क्रम में जो प्रतिष्ठान बंद मिले। दोनो प्रतिष्ठानों के मालिक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उनसे जवाब मांगा गया है कि बिना पूर्व सूचना के किस कारण से दुकान बंद थी। उन्होंने कहा कि रेंडमली खाद की दुकान से सैंपल में लिया गया है। सभी प्रतिष्ठानो की भंडार पंजी, विक्रय पंजी एवं उपभोक्ताओं की सूची भी लिया गया है। जल्द ही जिला अधिकारी को वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए जिला स्तरीय टीम गठित करने का प्रस्ताव किया जाएगा। ताकि बारीकी से एक-एक प्रतिष्ठानों की सघन जांच किया जा सके। उन्होंने कहा कि टेढ़ागाछ प्रखंड सहित नेपाल के सीमा से सटे सभी प्रखंडों के विक्रेताओं पर जिला प्रशासन की नजर है। जिला कृषि  पदाधिकारी ने कहा कि कोई भी विक्रेता खाद के बोरे पर अंकित दर से अधिक मूल्य किसानों से नहीं लेंगे। अगर लिखित या मौखिक शिकायत किसान करेंगे तो जांचोपरांत खाद विक्रेता की अनुज्ञप्ति रद्द करने के साथ-साथ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करा जाएगा।

पीओएस से छेड़छाड़ करने पर होगी कानूनी कार्यवाही।

डीएम ने कहा कि पीओएस मशीन में छेड़छाड़ अपराध की श्रेणी में है उन्होंने कहा कि इस तरह की शिकायतें भी मिलती रही है कि एक ही किसान के नाम पर खपत से अधिक उर्वरक खरीद प्रतिष्ठान द्वारा दिखाया जाता है इसको लेकर पूर्व में भी कार्रवाई हुई है जिला प्रशासन इस मामले पर गंभीर हैं कोई भी विक्रेता इस तरह के मामले में संकेत है तो वे बख्शे नहीं जाएंगे।

किशनगंज जिले में खाद के तीन थोक विक्रेता और 286 खुदरा विक्रेता है।

किशनगंज में 17, कोचाधामन में 49, बहादुरगंज में 64, दिघलबैंक में 59, ठाकुरगंज में 33, पोठिया में 21, टेढ़ागाछ में 41 उर्वरक की दुकान है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ