Ticker

3/recent/ticker-posts

दिघलबैंक:- मनरेगा योजना के तहत प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी ने आरंभ किया वृक्षारोपण, 2400 पौधें लगाने का है लक्ष्य।

दिघलबैंक:- ग्रामीण विकास विभाग, बिहार पटना के निर्देशानुसार दिघलबैंक प्रखण्ड मे मंगुरा पंचायत के वार्ड संख्या 3 मंगुरा मे हिमांशु कुमार के निजी जमीन मे 1 यूनिट पौधा का वृक्षारोपण करवाकर प्रखण्ड के कार्यक्रम पदाधिकारी श्यामदेव कुमार के द्वारा द्वारा वित्तीय वर्ष-2021-22 का मनरेगा से वृक्षारोपण कार्यों का शुरुआत किया गया। मौके पर  मंगुरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ललित कुमार,पंचायत रोजगार सेवक अमजद अली, PTA मनोज कुमार, JE अनुज कुमार एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे। 
प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी श्यामदेव कुमार ने बताया गया कि वित्तीय वर्ष-2021-22 मे दिघलबैंक मे प्रत्येक पंचायत मे कम से कम 12 यूनिट अर्थात 2400 पौधों का वृक्षारोपण करवाने का लक्ष्य विभाग द्वारा निर्धारित की गयी है। वृक्षारोपण कार्य निजी एवं सार्वजनिक दोनों मे की जानी है। निजी योजनाओं मे 1 यूनिट ही पौधा लगाने का प्रावधान है। जिसमे SC, ST, PMAY लाभुक, वृद्धा एवं विधवा महिलाओं को विशेष वरीयता देने का प्रावधान है। निजी वृक्षारोपण मे आवश्यकतानुसार पौधों को सुरक्षा हेतु गैबियन के साथ-साथ पौधों को विशेष देख-रेख हेतु  लाभुक को प्रति माह 8 मानव दिवस के दर से लगातार 5 वर्षों तक मजदूरी मनरेगा द्वारा मजदूरी भुगतान किया जायेगा। मनरेगा से वृक्षारोपण कार्यों का आज से शुरुआत के सात 9 अगस्त को पृथ्वी दिवस को समाप्त हो जायेगी। निजी वृक्षारोपण हेतु प्रखण्ड के कोई भी इच्छुक परिवार अपना पंचायत कार्यालय अथवा मनरेगा प्रखण्ड कार्यालय दिघलबैंक मे अपना ससमय आवेदन देकर अपना निजी जमीन मे वृक्षारोपण करवा सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ