Ticker

3/recent/ticker-posts

किशनगज थाना प्रभारी अश्विनी कुमार को भीड़ ने पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया।


किशनगंज
की सीमा से सटे पश्चिम बंगाल के पांजीपाड़ा थाना क्षेत्र के पनता पाड़ा में शनिवार की  सुबह बाइक चोरों को गिरफ्तार करने गए इंस्पेक्टर अश्विनी की असामाजिक तत्वों और अपराधियों ने मॉव लिंचिंग में भीड़ ने पुलिस पर धावा बोल दिया थाना प्रभारी अश्विनी कुमार को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया।
कहा जा रहा है कि आरोपी ने अफवाह फैलाई कि बिहार पुलिस बंगाल चुनाव को प्रभावित करने के लिए आई है जिसके बाद लोगों ने किशनगंज के थाना प्रभारी की हत्या कर दी। जब इस घटना की  जानकारी पांजीपरा पुलिस को लगी तो पूरे महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पांजीपरा क्षेत्र बंगाल में आता है, ऐसे में बंगाल पुलिस ने बिहार पुलिस को पूरी सहयोग का अस्वासन दिया है।
इंस्पेक्टर अश्विनी की शव को राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्ठि की गई तथा अग्नि के सुपूर्द करने से पूर्व उन्हें पुलिस कर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। अश्विनी के परिजन को पूर्णिया प्रक्षेत्र के सभी पुलिस कर्मियों ने एक दिन का वेतन करीब 50 लाख रुपये तथा आईजी ने 10 लाख रुपये देने की घोषणा की साथ ही अनुकंपा पर एक व्यक्ति को नौकरी देने की भी घोषणा की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ