पटना:- बिहार में पंचायत चुनाव कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग को 7-8 लाख EVM की आवश्यकता होगी। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने केंद्रीय चुनाव आयोग के समक्ष अपनी बात रख दी है। गुरुवार को हुई केंद्र और राज्य आयोगों के बीच बैठक में राज्य निर्वाचन आयोग ने सिंगल पोस्ट EVM की मांग रख दी है। बुधवार की बैठक में ही इस बात पर लगभग सहमति बन गई थी कि बिहार में सिंगल पोस्ट EVM से मतदान कराए जाएंगे लेकिन गुरुवार को बातचीत आगे बढ़ी और इस पर चर्चा हुई कि सिंगल पोस्ट EVM कहां से उपलब्ध होगी ताकि बिहार में समय पर चुनाव हो सके।
ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें कम से कम 20 से 25 दिनों का वक्त लग सकता है। इधर राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने कहा कि 7 से 8 लाख ईवीएम उपलब्ध हो जाते हैं, तो चुनाव कराने में समय कम लगेगा लेकिन तब मामला इस पर निर्भर करता है कि उन्हें कितने EVM उपलब्ध कराये जाएंगे।
0 टिप्पणियाँ