कौशल्य प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं का रोजगार प्राप्त करने में मदद मिलती है। इसी को देखते हुए जीविका के माध्यम से किशनगंज जिले के युवाओं को कौशल्य प्रशिक्षण के साथ - साथ रोजगार, स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को ठाकुरगंज, गाँधी मैदान में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना ( डीडीयूजीकेवाई ) अंतर्गत रोजगार सह स्वरोजगार मेला का आयोजन किया गया। मेले में अठारह सौ युवाओं ने रोजगार प्राप्ति हेतु पंजीयन कराया। जिसमें से आठ सौ तिरसठ युवाओं को नियुक्ति प्रक्रिया के अगले चरण के लिए चयनित किया गया। वहीं तीन सौ से अधिक युवाओं ने जिला ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में पंजीयन कराया। ठाकुरगंज जीविका प्रखंड इकाई द्वारा आयोजित इस रोजगार मेले में सिक्युरिटी कंपनी हॉप केयर, कैप्शटन और सेल्स से जुड़ी नवभारत फ़र्टिलाइज़र कंपनी ने हिस्सा लिया। साथ ही मेले में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अंतर्गत डॉन वास्को, आर. ओ. फाउंडेशन सहित नौ परियोजना कार्यान्वयन एजेंसी ने हिस्सा लिया। रोजगार मेले में 18 से 35 वर्ष के युवाओं को दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अंतर्गत चलाए जा रहे निःशुल्क रोजगार, स्वरोजगार, रोजगार परक प्रशिक्षण संस्थानों की जानकारी दी गई। इन संस्थानों में युवा - युवतियों के लिए निःशुल्क रहने, खाने और प्रशिक्षण की व्यवस्था रहती है।
रोजगार मेले का उद्घाटन करते हुए लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अमन कुमार ने जिले में रोजगार और स्वरोजगार को लेकर जीविका के प्रयासों की सराहना की। साथ ही उन्होंने स्वरोजगार के महत्व को बताते हुए युवाओं को इसके लिए प्रेरित किया। इस मौके पर उपस्थित जीविका के प्रभारी जिला परियोजना प्रबंधक राजेश कुमार ने स्वरोजगार को लेकर जीविका द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने युवाओं को रोजगार सह स्वरोजगार मेले का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। जीविका के जॉब मैनेजर शुभरंजन ने कहा कि युवाओं को डीडीयूजीकेवाई के माध्यम से उनकी रुचि और योग्यता के अनुसार प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाते हैं। इन संस्थाओं में युवा - युवतियों को सिलाई, नर्सिंग, होटल मैनेजमेंट, इलेक्ट्रिशियन, सेल्स, कंप्यूटर, सॉफ्ट स्किल इत्यादि का निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण दिया जाता है। इस योजना अंतर्गत महिला, अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग से आने वाले युवाओं को वरीयता दी जाती है। इस मौके पर ठाकुरगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी राम पासवान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। इस अवसर पर प्रखंड जीविका कार्यालय ठाकुरगंज के बीपीएम अशोक ठाकुर ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस मौके पर पंकज, अंकिता, उद्यानंद , मनोज, महेश सहित सभी जीविका कर्मी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ