किशनगंज स्थित 'तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट' के प्रांगण में आगामी 04 अप्रैल को 'इमाम बुख़ारी युनिवर्सिटी' की बुनियाद रखी जानी है। इसको लेकर ना सिर्फ किशनगंज बल्कि पूरे सीमांचल में खुशी की लहर है।
इलाके के शिक्षा प्रेमी लगातार मौलाना मोतिउर्रहमान साहब से मिलकर उन्हें मुबारकबाद पेश कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज 'हक़ की आवाज़ संस्थान के अध्यक्ष व कमलपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी 'सज्जाद आलम' तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट पहुंच कर मौलाना मोतिउर्रहमान व ट्रस्ट के दिगर जिम्मेदारों को गुलदस्ता भेंट की साथ ही माला पहनाकर एंव मिठाई खिलाकर मुबारकबाद पेश की।
इस मौके पर सज्जाद आलम ने कहा कि 'युनिवर्सिटी' के बन जाने से हमारे बच्चों को दूसरे राज्यों की ओर कूच करना नहीं होगा। वह बच्चे जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं वो भी शिक्षा हासिल कर राज्य और राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकेंगे।
0 टिप्पणियाँ