किशनगंज: होली को लेकर एसपी कुमार आशीष ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश जारी किया है। एसपी ने थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा की होली के पूर्व की रात्रि होलिका दहन का कार्यक्रम पूरी निष्ठा पूर्वक मनाया जाता है। इस दिन किसी असामाजिक तत्व द्वारा दूसरे व्यक्ति के व्यवहार में आने वाले सामान को जला ना डालें। होली से पूरी सभी थानों में शांति समिति की बैठक करेंगे। विधि व्यवस्था संधारण को लेकर चौकसी बढ़ाएंगे। ताकि पूर्णरूपेण शांति एवं चंद्र कायम रहे। रंग व गुलाल खेलते समय इस बात का ध्यान रहे, कि किसी दूसरे व्यक्ति की भावना को ठेस ना पहुंचे। होली पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु व्यवस्था को योजनाबद्ध तरीके से कर लेने की आवश्यकता है। स्थल पर मजिस्ट्रेट पुलिस पदाधिकारी एवं बलों की प्रतिनियुक्ति एवं उनकी जो जिम्मेवारी होगी उन्हें बेहतर तरीके से निभाया जाना है। संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर एहतियाती कार्रवाई की जानी है। सूचना संग्रह करने असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही आदि की जानी है। एसपी ने कहा है कि शांति समिति की बैठक एवं गठन करना एवं उनके सदस्यों का मोबाइल नंबर भी सुरक्षित रखा जाए, ताकि विषम परिस्थिति में उनका उपयोग किया जा सके।
0 टिप्पणियाँ