पटना:- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर की वार्षिक परीक्षा 2021 में अधिक अंक लाने वाले कुछ छात्र छात्राओं की कॉपियां पटना मंगवाई है। प्रैक्टिकल और सिद्धांतिक दोनों परीक्षाओं की कॉपियां मंगाई गई है। बोर्ड के दूत के माध्यम से सीलबंद कर ये कॉपियां मंगाई गई है। बोर्ड की ओर से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को शनिवार को सूचित कर दिया गया था कि कॉपियां उपलब्ध करानी होगी। रविवार को ईमेल से रोल कोड, रोल नंबर, विषय और विषय कोड भेजकर कॉपियां मनाई गई है। इसकी जांच पटना में विशेषज्ञों द्वारा की जा रही है। वैसे सभी परीक्षार्थियों का कॉपी जांच 19 मार्च को हो चुका है। बहुत जल्द बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट में रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। सूत्रोंं की मानेे तो बिहार बोर्ड होली से पहले रिजल्ट जारी करेगा।
0 टिप्पणियाँ